कोटला गौंसपुर का लल्लू 47 ग्राम नशीले पदार्थ सहित काबू

होशियापुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: समीर सैनी। थाना सदर पुलिस ने एक व्यक्ति को 47 ग्राम नशीले पदार्थ व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई दलजीत कुमार साथी कर्मचारियों के साथ धोबी घाट चौंक के आगे साई मंदिर आदमवाल रोड दौरान गश्त दौरान बाबू होटल साईड से आ रहे सुखदेव सिंह उर्फ लल्लू पुत्र शंकर सिंह निवासी कोटला गौंसपुर थाना सदर होशियारपुर को मोटरसाइकिल नं पी.बी 07 बीजैड 6217 को काबू करके उससे 47 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। थाना सदर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here