7 दिवसीय एन.एस.एस कैंप में पांडव राय ने स्टूडैंट्स को सिखाए सैल्फ डिफैंस के गुर

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। गत दिनों डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में 7 दिवसीय एन.एस.एस कैंप में कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल कपूरथला के स्पोट्र्स टीचर पांडव राय को मोटिवेशनल और सैल्फ डिफैंस के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें पांडव राय द्वारा कैंप में स्टूडैंट्स से अपना एन.एस.एस. संबंधी अनुभव सांझा किया गया और अपने आपको सकरात्मक बनाया रखने, खुश रहने और स्वास्थ्य जीवन के लिए क्या करना चाहिए इसके गुरमंतर बताया गया।

Advertisements

इस मोटिवेशनल सैशन के बाद सैल्फ डिफैंस के गुर सिखाए गए कि कैसे विभिन्न अवस्था में खुद को बचाया जाए और अटैक किया जाए आदि की बारीकी से जानकारी दी गई। कैंप में लगभग 60 से 70 स्टूडैंट्स ने भाग लिया था। पांडव राय का एन.एस.एस कोआर्डिनेटर डा. स्मृति खोसला, डा. राहुल कुमार और एनएसएस स्टूडेंट कोआर्डिनेटर अमर ने स्वागत किया और डा. स्मृति खोसला ने बताया कि पांडव राय के इस कैंप मे आने से सभी बहुत खुश हैं क्योंकि पांडव राय खुद एनएसएस स्टूडैंट थे और इसी यूनिविर्सटी में कई कैंप आदि का आयोजन करते थे और कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के इवैंट में भाग ले चुके हैं और नैशनल लैवल पर प्रथम स्थान पर रह चुके हैं। अंत में पांडव राय ने डा. स्मृति खोसला, डा. राहुल कुमार, कोआर्डीनेटर अमर, अंशु प्रिया आदि का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here