गांव मांझी में होम फार होमलैंस संस्था ने 78वें घर का निर्माण करवाया शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होम फार होमलैंस संस्था की तरफ से समाज के जरूरतमंद परिवारों को नए घर बनाकर देने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कार्य के अंतर्गत संस्था के संस्थापक स.वरिंदर सिंह परहार की तरफ से गाँव मांझी में एक जरूरतमंद परिवार के घर का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, घर का निर्माण शुरू करवाने के समय नींव पत्थर रखते हुए वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि संस्था की तरफ से इससे पहले 77 नए घर बनाकर दिए जा चुके हैं और अब यह 78वें घर का निर्माण शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि होम फार होमलैंस संस्था की तरफ से पूरे पारदर्शी तरीके के साथ की जा रही इस समाज सेवा से बड़ी संखया में लोग प्रभावित हो रहे हैं और मौजूदा समय मांझी गाँव में जिस शशि कांता नाम की महिला को घर बनाकर दिया जा रहा है वह पिछले लंबे समय से कच्चे घर में रहने के लिए मजबूर थी। वरिंदर परहार ने बताया कि कैनेडा में रहने वाली मिस. हरप्रीत कौर आहलूवालिया की तरफ से पिछले समय दौरान संस्था के साथ संबंध कायम करके इच्छा प्रकट की गई थी कि वह उस जरूरतमंद परिवार को नया घर बनाकर देना चाहती है जिस परिवार में लड़कियाँ ही हो और अब उनकी इस इच्छा को संस्था की तरफ से शशि कांता के घर का निर्माण करवाकर पूरा किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि शशि कांता की 4 बेटियाँ हैं और इस परिवार को पक्के घर की बेहद जरूरत थी जिस के लिए संस्था की तरफ से इस परिवार का घर बनाकर देने का फैसला किया गया है और घर के निर्माण पर आने वाला खर्च दानी मिस. हरप्रीत कौर आहलूवालिया की तरफ से संस्था के द्वारा किया जा रहा है। घर के निर्माण का नींव पत्थर रखने समय परिवार के इलावा मौजूद गाँव वासियों की तरफ से संस्था और हरप्रीत कौर का विशेष तौर पर धंन्यवाद किया गया। इस समय वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि भविष्य में भी संस्था की तरफ से समाज सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा। इस मौके धरमिंदरपाल, बलजिंदर सिंह पिंदा, उकांर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सतनाम सिंह समेत बड़ी संखया में गाँव वासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here