निक्कमी सरकार और निक्कमे सिस्टम से निजात पाने के लिए जनता हो एकजुट : राणा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बीजेपी को प्रचंड बहुमत देने के बावजूद अगर प्रदेश की जनता मौलिक हकों व सुविधाओं से वंचित है तो दोष सिस्टम का नहीं सरकार का है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कही है। प्रदेश की जनता अब यह स्पष्ट महसूस कर रही है कि बीजेपी को जनादेश देकर उनके साथ धोखा हुआ है। सरकार जनता की अपेक्षाओं आकांक्षाओं पर कतई खरी नहीं उतर पाई है। प्रदेश का आम नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझता हुआ अपने हाल पर है। मैडीकल कॉलेज से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों की दशा बद से बदतर हो चुकी है। राणा ने कहा कि अब स्थिति यह है कि अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य संबंधी निजी क्लीनकों व निजी तौर पर हैल्थ सर्विस देने वालों का कारोबार सरकारी हैल्थ सर्विस की नाकामियों पर ही चल रहा है। अस्पतालों व मैडीकल कॉलेजों में मूलभूत ढांचा ही सही नहीं है। हैल्थ सर्विस देने वाली करोड़ों की मशीनरी प्रबंधन व रखरखाव की घोर उपेक्षा का शिकार होकर शोपीस बन कर रह गई है, जो कि एक तरह से करोड़ों के बजट का सबब बनी हुई है। हमीरपुर मैडीकल कॉलेज हो या टांडा, सिरमौर का नाहन हो या फिर चंबा या फिर आईजीएमसी शिमला, प्रदेश की जनता को संतोषजनक हैल्थ सर्विस देने में नाकाम रहे। ऐसे में प्रदेश के आम नागरिक को सही हैल्थ सर्विस देने में नाकाम हो चुकी बीजेपी सरकार जनता को उसका स्वास्थ्य जैसी सुविधा का मौलिक अधिकार तक नहीं दे पाई है। मैडीकल सर्विसेज में भ्रष्टाचार व मनमानी का बेलगाम दौर चला हुआ है, जिसमें प्रदेश के मरीज व उनके तीमारदार लाचार व बेबस हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में चल रहे मैडीकल कॉलेज ही रेफरल अड्डे बन कर रह गए हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं।

Advertisements

प्रचंड जनादेश के बावजूद नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही भाजपा की प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में अगर कोई स्वास्थ्य के क्षेत्र में सही सुविधाएं दे पा रहा है तो वह राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्था द्वारा भोटा में चलाया जा रहा अस्पताल है। जिसमें आम गरीब आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और उन पर भरोसा भी किया जा सकता है। अन्यथा सरकारी सिस्टम तो हैल्थ सर्विस में पूरी तरह फेल और फ्लॉप हो कर रह गया है। राणा ने कहा कि अब आम आदमी को मौलिक सुविधाएं देने के लिए एकजुट होकर सामने आना होगा ताकि निक्कमी सरकार व निक्कमे सिस्टम से निजात पाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here