‘आप’ की हलका इंचार्ज मंजू राणा ने दाना मंडी कपूरथला में आढ़तियों और किसानों की सुनी मुश्किलें

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। पंजाब में किसानों की फसलों को लेकर खरीद शुरू हो चुकी है इसको लेकर आम आदमी पार्टी की कपूरथला की हलका इंचार्ज मंजू राणा ने दाना मंडी कपूरथला का दौरा किया। अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश बहल की तरफ से मैडम मंजू राणा का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों से मीटिंग की और उनको आने वाली समस्याओं को सुना।

Advertisements

æòमीटिंग की अध्यक्षता ओमप्रकाश बहल की तरफ से की गई। मीटिंग दौरान मंजू राणा ने कहा कि आढ़तियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। आम आदमी पार्टी का लक्ष्य मंडियों से हर एक वह दाना उठाना है जो किसानों ने मेहनत करके बोया है और हर किसान की मेहनत का फल उसे पूर्णतया और समय पर दिलाना ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री गवंत मान की ओर से खुद मंडियों का दौरा किया जा रहा है और किसानों और आढ़तियों को आने वाली मुश्किलों को दूर करने की भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों और आढ़तियों से अपील की कि सरकारी काम के लिए अगर कोई भी किसी भी तरह की कोई रिश्वत या करप्शन करता है तो उसका तुरंत वीडियो बनाकर या उसकी शिकायत जिला प्रशासन को दे और एक कॉपी उन्हें भी दें ताकि उस पर उचित कार्रवाई हो सके क्योंकि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि पंजाब में पूरी तरह करप्शन को खत्म करना है। वहीं उन्होंने आने वाले समय में मंडी के विकास के लिए पूर्ण प्रयत्न करने का भी वादा किया। उन्होंने सभी को साथ देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने मंडी में रखे अनाज का भी निरीक्षण किया और खरीद-फरोख्त का जायजा लिया। इस अवसर पर बैठक में अमरजीत सिंह ढपई ,रंजीत सिंह, गुरदीप सिंह घुम्मन, संदीप सूद, राजेश्वर सूद, विजय शर्मा, ओंकार कालिया, परमिंदर सिंह, सचिन गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here