गोबिंद गोधाम गौशाला में 12 अप्रैल से शुरु होगी श्रमदभागवत कथा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गो सेवा समिति एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल की तरफ से स्वामी कृष्णानंद जी के सानिध्य में गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड नजदीक कुष्ट आश्रम में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 18 अप्रैल तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान कुलदीप गुप्ता ने बताया कि 12 से 18 अप्रैल तक सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक श्रीमदभागवत कथा होगी, जिसमें आचार्य रुप लाल शर्मा बिलासपुर हिमाचल वाले श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाएंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 19 अप्रैल दिन मंगलवार को विशेष मूर्ति स्थापना पट्ट उत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत सुबह 9 बजे मूर्ति पूजन एवं अभिषेक होगा, 11 बजे हवन डाला जाएगा और सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक राधा नाम प्रवचन एवं संकीर्तन किया जाएगा। इस उपरांत भंडारा लगाया जाएगा। कुलदीप सैनी ने बताया कि कथा प्रारंभ होने के संबंध में 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here