सरकारी दफ्तरों में 4 दिन रहेगी छुट्टी, बैंकों में शनिवार को होगा काम

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। अगले चार दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसको लेकर सरकारी दफ्तरों में काम करवाने वालों को परेशानी हो सकती है और अब उनके काम 18 अप्रैल से ही हो सकेंगे। केवल बैंक ही शनिवार को खुले रहेंगे।

Advertisements

आपको बता दें कि वीरवार 14 अप्रैल को बैसाखी, महावीर जयंती और डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी छुट्टी रहेगी। इसी तरह से शुक्रवार 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। दोनों ही दिन सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार की भी सरकारी छुट्टी रहेगी। ऐसे में कोई भी काम इन छुट्टियों के दौरान नहीं हो पाएगा। शनिवार को भी अधिकतर सरकारी ऑफिस बंद रहते हैं। सोमवार से ही दोबारा यह सभी ऑफिस खुलेंगे। हालांकि बैंकों में शनिवार को छुट्टी नहीं रहेगी। बैंक दो दिन की छुट्टी के बाद शनिवार को बीच में खुलेंगे इसके बाद रविवार को फिर से छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े काम कराने के लिए शनिवार का दिन भी बीच में मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here