प्रवासी गज़ल गायक इकविंद्र सिंह को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। साहित्य सदन होशियारपुर द्वारा प्रवासी गज़ल गायक इकविंद्र सिंह को सम्मानित करने के लिए एक समागम स्थानीय होटल फाइन डाइनिंग में अशोक पुरी के प्रबंधन तथा संचालन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की प्रधानगी इकविंद्र सिंह के साथ गज़ल गायक गुरदीप सिंह, एस.एस.पी. एस.पी.जोशी, प्रोफैसर भारत भूषण भारती, मदन वीरा, जसवीर धीमान, डा. जसवंत राए (जिला भाषा खोज अधिकारी), नाटककार अशोक पुरी तथा चरणजीत कौर ढट्ट ने की।
पंजाबी गायक गुर्ज सम्मान समागम में जसवंत राए ने उपस्थित साहित्यकारों तथा साहित्य प्रेमियों स्वागत करने के पश्चात होशियारपुर जिले में गज़ल के स्थान तथा इकविंद्र सिंह की साहित्य को देन पर चर्चा की गई

Advertisements

मदन वीरा ने इकविंद्र सिंह द्वारा संपादित महान रचना ’अम्ब दसहरी चूपन आईयो’ एक सदी का गज़ल संग्रह एक सम्भाल कर रखने वाला दस्तावेज बताया है। इस अवसर पर फाइन आट्र्स के एक हस्ताक्षर भारत भूषण भारती ने बताया कि दविंद्र जोश की रचना तथा सहज स्वभाव इकविंद्र की रचना में एक बहुत बड़ा संयोग है। इसके पश्चात विश्व विख्यात गज़ल गायक गुरदीप सिंह ने इकविंद्र के साथ ऐतिहासिक तथा साहित्यक आदान-प्रदान सांझा किया। इस अवसर पर नाटककार अशोक पुरी ने इकविंद्र सिंह की पुस्तकें ‘पानी मैला मिट्टी गोरी’, ‘जिंदगी ने पैल पाई’, ‘जुबान फुल्लां दी’ तथा ‘अम्ब दसहरी चूपन आईयो’ को पंजाबी साहित्य जगत का बड़ा खजाना बताया। इसके पश्चात पुलिस अधिकारी तथा साहित्यकार एस.पी. जोशी ने इकविंद्र सिंह को लम्बे साहित्यक कार्य के लिए मिले गज़ल गुर्ज सम्मान के लिए मुबारकबाद दी।

होशियारपुर की इस साहित्यक सांझ में गुरबख्श सिंह डोगरा, डा. शमशेर मोही, जसवीर कंगवी, दर्शन सिंह दर्शन, डा. हरजिंद्र सिंह, जसवीर धीमान, मिस्टर एण्ड मिसेज़ कंवर बडवाल, मिस्टर बग्गा, तरणजीत भल्ला, दलजीत कौर भल्ला ने इस साहित्यक माहौल को चार चांद लगाए। इस कार्यक्रम के सहसंचालक रंगकर्मी महेश कुमार थे। कार्यक्रम के अन्त में साहित्य सदन होशियारपुर द्वारा चरणजीत कौर ढट्ट के साथ गजल गायक इकविंद्र सिंह को गुर्ज के साथ सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here