सुनील जाखड़ पर एस.सी.एस.टी. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके तुरंत कारवाई हो: बीटीएफ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स होशियारपुर द्वारा बजवाड़ा चौंक में जिला इंचार्ज वीरपाल की अध्यक्षता में कांग्रेसी लीडर सुनील जाखड़ का पुतला फूंका गया। इस मौके पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स द्वारा एकत्रित किए समूह को संबोधित करते हुए उप-चेयरमैन बिल्ला दियोवाल तथा राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सुनील जाखड़ के दलित विरोधी बयान के बाद पंजाब ही नहीं पूरे भारत में इस बात का विरोध किया जा रहा है। पूरे पंजाब में विभिन्न संगठनों द्वारा जिलाधीश के माध्यम से व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब को सुनील जाखड़ के खिलाफ एस.सी.एस.टी. एक्ट के अंतर्गत पर्चा दर्ज करवाने के लिए मांग पत्र भेजे गए। मुख्यमंत्री ने सुनील जाखड़ पर पर्चा दर्ज ना कर अपनी मानसिकता को बयान कर दिया है। उन्होने कहा क्या कभी कोई ऐसी सरकार आयेगी जिसमें दलितों पर अत्याचार तथा इस तरह की धटिया बयानबाजी बंद हो सकेगी?

Advertisements

उन्होने कहा लगता है कि संगठनों द्वारा भेजे गए मांग पत्र मुख्यमंत्री किसी कूड़े की टोकरी में फेंक देते हैं। बेगमपुरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुनील जाखड़ पर पर्चा दर्ज कर उसे जेल नहीं भेजा गया तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तथा डी.जी.पी. पंजाब पुलिस के पुतले हर शहर में फूंके जाएंगे तथा उन्होंने कमिश्न को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह भी उसी वक्त जागता है जब कोई संस्थाएं विरोध में उतर आती हैं। एस.सी. कमिश्न अपना फर्ज भूल चुका है। अक्सर देखा गया है कि आये दिन दलितों पर कोई ना कोई ऐसी शब्दावली का प्रयोग किया जाता है जिससे उनकी भावनाओं के साथ सरेआम खेला जाता हैं, नेता लोग या सियासत से संबंध रखने वाले लोग अकसर बोलते देखे गए हैं। नेतओं ने कहा कि कांग्रेसी लीडर सुनील जाखड़ पर प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है तथा एस.सी. कमिश्न भी अपनी जिम्मेदारी से भागता हुआ साफ नजऱ आ रहा है। जबकि चाहिए तो यह था कि जिस वक्त जाखड़ ने यह बयान दिया था तो अगले दो दिनों में ही पर्चा हो जाना चाहिए था पर एस.सी. कमिश्न तथा मुख्यमंत्री पंजाब की नाकामी कारन दलितों को ऐसे अपमानित शब्द सुनने पड़ रहे हैं।

बेगमपुरा टाईगर फोर्स इसे कभी भी बर्दाशत नहीं करेगी तथा इस संघर्ष को जिस भी रुप में ले जाना पड़े बेगमपुरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारी तैयार हैं। इस अवसर पर उप चेयरमैन बिल्ला दियोवाल, राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लन, पंजाब प्रधान तारा चंद, दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी, दोआबा उप-प्रधान अमरजीत संधी, जिला इंचार्ज वीरपाल, जिला प्रधान बब्बु सिंगड़ीवाल, जिला उप-प्रधान इंदर डगाना, जिला संयुक्त सचिव ओंकार बजरावर, जिला संयुक्त सचिव बिट्टा बसी, सीनियर उप-प्रधान देवराज, जिला सचिव अशोक जिम्मी जावेद प्रधान चब्बेवाल हलका, राहुल वाईस प्रधान चब्बेवाल, मनजीत सिंह संयुक्त सचिव चब्बेवाल, दिलबाग सिंह लव महासचिव चब्बेवाल, गौरव सहोता, कार्तिक, सागर आदमवाल, अजय चब्बेवाल, अजय नसरां, मनी आदमपुर, अजय आदमपुर, हरविंदर, हीरा मल्ल मजारा, मोहित नसरां, हर्षदीप कीलां, निर्मल, आर्यन जटपुर, रुप बुल्लोवाल, अभिषेक बुल्लोवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here