छोटे भाई को स्कूल से लेकर लौट रहे युवक पर रंजिशन फायरिंग, जालंधर की घटना

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़): जालंधर के गांव तल्हन में फायरिंग की घटना सामने आई। इस फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है। मामला पुरानी रंजिश का निकला है। घायल युवक ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह अपने भाई को स्कूल से छुट्टी होने के बाद लेने गया था और वापिसी दौरान रास्ते में उसकी 3 युवकों से कहासुनी हो गई बाद में बात मारपीट तक पहुंची और इसके बात उक्त युवकों ने उस पर गोलियां चला दी और फरार हो गए। घायल युवक ने पुलिस को दिए बयानों में हमलावरों में से 2 युवकों की पहचान की है।

Advertisements

उक्त वारदात गांव तल्हन में पूरनपुर गेट में धनोआ पैलेस के पास हुई। घायल की पहचान भुवनेश्वर (18) निवासी तल्हन के रूप में हुई है। भुवनेश्वर अपने छोटे भाई को स्कूल से लाने के लिए गया था। जब वह अपने भाई को स्कूल से लेकर लौट रहा था तो उसके पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पहुंचे। उन्होंने पहले भुवनेश्वर को गालियां निकालीं। भुवनेश्वर ने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आए। इसी दौरान हमला करने वाले युवकों में से एक ने पिस्तौल निकाल और फायरिंग शुरु कर दी। फायरिंग में भुवनेश्वर ने बचने की कोशिश की लेकिन फिर भी गोली उसके पेट और जांघ के बीच लगी। जिन युवकों ने फायरिंग की उनकी पहचान हो गई है। घायल भुवनेश्वर ने बताया कि उसकी दकोहा के रहने वाले जतिन औऱ गब्बर के साथ उसका झगड़ा हुआ था। अपने एक अन्य साथी को मोटरसाइकिल पर लेकर आए थे। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि गोलीबारी की घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है। युवकों में कोई आपसी विवाद था। लेकिन युवकों के पास पिस्तौल कहां से आई यह गंभीर मामला है इसकी पुलिस तय तक जांच करेगी। उन्होंने कहा कि घायल के बयान पर मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here