मंडी में रेहड़ी और फड़ी वालों से अवैध वसूली मामले में सचदेवा ने राघव चड्ढा से की भेंट, सौंपा व्लू प्रिंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दाना मंडी (नई सब्जी मंडी) रहीमपुर में रेहड़ी और फड़ी वासों से ठेकेदार द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली के विरोध में सामाजिक चिंतक एवं समाज सेवी परमजीत सिंह सचदेवा लंबे समय संघर्षरत हैं और उनका कहना है कि जब तक गरीब लोगों को उनका हक नहीं दिला देते तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। इस मामले को लेकर जहां उन्होंने गत दिवस वित्त मंत्री पंजाब से भेंट की थी वहीं अब उन्होंने इस गंभीर मामले को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा से भेंट की और उन्हें सारे मामले से अवगत करवाया।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि उन्होंने श्री चड्ढा को बताया कि  सरकार चाहे तो गरीब रेहड़ी और फड़ी वालों को उनका हक दे सकती है और ठेकेदारी प्रथा को बंद करके सीधे सरकार के खाते में फीस लेने का प्रावधान कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले के हल के लिए उन्होंने श्री चड्ढा को व्लू प्रिंट सौंपते हुए बताया कि सरकार इस मामले के स्थायी हल के लिए मंडी में रेहड़ी और फड़ी वालों को स्केयर फिट के हिसाब से जगह अलाट करे और उनकी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित बनाने हेतु निर्देश जारी करे। श्री सचदेवा ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेहड़ी और फड़ी वालों की रजिस्ट्रेशन के लिए जो फीस (500 रुपये) ली जा रही है वह बहुत ज्यादा है तथा उसे कम करके 100 रुपया किया जाए। सरकार ठेकेदारी प्रथा को बंद करके रेहड़ी और फड़ी वालों से सीधे तौर पर फीस ले और यह फीस एडवांस में मंडी बोर्ड के कार्यालय में जमा हो ताकि इस मामले में किसी तरह के भ्रष्टाचार की आशंका न रहे। ऐसा करने से गरीब रेहड़ी और फड़ी वाले आप सरकार के शासन में निर्भय होकर जीवन यापन कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने श्री चड्ढा को यह भी बताया कि मंडी के गेट पर जो पर्ची काटी जाती है उसमें दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल एवं स्कूटल आदि को छूट दी जाए और तिपहिया व चौपहिया वाहन चालकों से ही पर्ची ली जाए। इतना ही नहीं इस पर्ची को 24 घंटे के लिए वैद्य किया जाए ताकि टैम्पो एवं ट्रक आदि को भी शोषण से बताया जा सके। क्योंकि, वर्तमान समय में एक बार काटी गई पर्ची पर सिर्फ एक बार ही एंट्री दी जा रही है। इसलिए जरुरी है कि गेट पर्ची पर दिन भर में बार-बार आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाए। श्री सचदेवा ने बताया कि श्री चड्ढा ने सारी बात सुनने उपरांत उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले संबंधी सरकार से बात करेंगे और गरीब रेहड़ी और फड़ी वालों को इंसाफ जरुर दिलाया जाएगा। श्री सचदेवा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में सीएम भगवंत मान से भी समय मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि श्री मान से उनकी भेंट जल्द होगी तथा वे इस मामले को उनके समक्ष भी उठाकर इसके जल्द हल के लिए प्रयास करेंगे। श्री सचदेवा ने कहा कि होशियारपुर मंडी में यह व्यवस्थाएं लागू करवाकर वह इस मंडी को प्रदेश की माडल मंडी के रुप में स्थापित करना चाहते हैं ताकि अकेले होशियारपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश की हर मंडी में गरीब एवं जरुरतमंद रेहड़ी और फड़ी वालों के साथ-साथ अन्य लोगों को सुविधा हो सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here