पोलिटैक्नीकल कॉलेज गजटेड टीचर्स ने सरकार के विरुद्ध किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वित्त विभाग की ओर से निकाली गई चिट्ठी के विरोध में पोलिटैक्नीकल कॉलेज गजटेड टीचर्स ने पं.जगतराम पोलिटैक्नीकल कालेज में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लैक्चरार पंकज चावला ने बताया कि उनकी क्लास-1 गजटेड पोस्ट ज्वाइंनिंग होती है। 2010 में उनके विभाग के सभी टीचर्स को डीएसीपी का एक लैब दिया गया था। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को सरकार के वित्त विभाग ने एक चिट्ठी निकाली, जिसमें कहा गया कि जिन्हें डीएसीपी का लाभ 2010 के बाद या 5वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद दिया गया है उसे खत्म कर दिया गया। इससे सभी टीचर्स में बहुत रोष है, जिन्हें इसका लाभ मिला था। उन्होंने बताया कि हम सभी ग्रुप-ए सर्विसेज में डाक्टर, पीडब्लयूडी बीएंडआर के इंजीनियर्स की तरह ज्वाइनिंग करते हैं। फिर भी हमें उनकी तरह उसी पैटर्न में लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने मांग की उन्हें पहले की तरह ही सभी लाभ दिए जाएं नहीं तो वह आगे भी रोष पदर्शन करते रहेंगे।
इस मौके पर लैक्चरार कुलदीप कुमार, लैक्चरार हरमिंदर सिंह, लैक्चरार मुनीश कपलस, लैक्चरार अर्चना शर्मा भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here