यूक्रेन के मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षिक स्थानों में 27 विद्यार्थी कपूरथला के फंसे

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:गौरव मढिय़ा। रूस के हमले बाद युद्ध की आग में झुलस रहे यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में इस समय जिले के 27 विद्यार्थी फंसे हुए हैं। कई विद्यार्थी मेट्रो स्टेशनों के बेसमेंट में छिप कर जान बचाने में लगे है तो कई अभी तक यूनिवर्सिटी के होस्टल में ही फंसे हुए हैं। कई विद्यार्थी यूक्रेन के समीपवर्ती देशों में शरण लेने के लिए बार्डरों पर फंसे हुए हैं। बच्चों की सांसत में फसी जान को लेकर उनके अभिभावकों के लिए एक एक पल गुजारना मुश्किल हो रहा है। यूक्रेन में हमले की खबरों से वह दहशत में खुद को किसी ना किसी तरह जिंदा रखे हुए है। यूक्रेन के अलग-अलग मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं अन्य शैक्षिक स्थानों में इस समय 27 विद्यार्थी फंसे हुए है, जिनमें लड़कियां भी शामिल है। यह सभी विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हुए थे। रूस के युक्रेन पर हमले के बाद जगह-जगह हो रहे बम एवं मिसाइल के हमले के कारण किसी भी वक्त कोई भी अनहोनी हो सकती है। इस वजह से यूक्रेन में फंसे विद्यार्थी ही नही उनके अभिभावक भी परेशानी व दहशत की स्थित से गुजर रहे है।

Advertisements

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों में कपूरथला के मोहल्ला अरफावाला निवासी मनोज कुमार की बेटी रश्मी, फत्तूढीगा के रवि भूषण की पुत्री सापिया अग्रवाल, नरोत्तम विहार कपूरथला निवासी फकीर चंद वर्मा का बेटा मानव, बिमला इनक्लेव कपूरथला निवासी विशाल ढीगरा का बेटा आकाश ढीगरा, रेल कोच फैफ्ट्री के राम गोपाल की बेटी रिधी अग्रवाल फंसी हुई है।इनके अलावा कपूरथला निवासी नवी अग्रवाल, परमजीत पुर निवासी जसबीर सिंह का बेटा अमृतपाल सिंह, सुल्तानपुर लोधी के गांव हैबतपुर निवासी सुखविदर सिंह की बेटी गुरलीन कौर, शालापुर बेट निवासी सुरजीत कुमार की बेटी सिमरनजीत कौर, गांव भैणी हुसे खा निवासी शाम सिंह का बेटा गुरप्रीत सिंह यूक्रेन में फंसे हैं। बेगोवाल निवासी सतपाल सिंह का बेटा जसबीर सिंह इस समय मेडिकल यूनिवर्सिटी खार्कीव के हास्टल में ही है। उधर, नडाला की खालसा कालोनी निवासी कुलदीप सिंह की बेटी कोमलप्रीत कौर व फगवाड़ा के प्रीतम नगर निवासी साबरिया यूक्रेन में फंसे हैं। आरसीएफ की टाइप फोर निवासी राजेश कुमार का बेटा शिवम बाजवा, फगवाड़ा के शहीद ऊधम सिंह नगर निवासी डा. हरजिदर सिंह जक्खू का बेटा आजमवीर सिंह जक्खू तथा उसका भाई अरमान सिंह जक्खू भी यूक्रेन में फसे हुए है। उधऱ कपूरथला निवासी पुशपिदर प्रशार का बेटा शिवांग शर्मा, गांव दूलोवाल निवासी अमरजीत सिंह की बेटी अमरजोत कौर, आरसीएफ निवासी जगबीर सिंह का बेटा रमनप्रीत सिंह पिगरोवा मेडिकल यूनिवर्सिटी में है। आरसीएफ की टाइप टू निवासी शिव कुमार का बेटा रोहिल शर्मा विनीसतया यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा के भगतपुरा निवासी राहुल पोलटावा यूनिवर्सिटी में फंसा है। शेखूपुर निवासी बलविदर सिंह का बेटा समाइलप्रीत सिंह व बेगोवाल निवासी निर्मल सिंह की बेटी नवनीत कौर भी यूक्रेन में फंसी है। हदियाबाद निवासी मंगतराम का बेटा हिमाशू मेडिकल यूनिवर्सिटी और फगवाड़ा के बाबा गदिया निवासी अवताह सिंह का बेटा हरदीप सिंह पोलैंड के बार्डर पर फंसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here