सचिन शर्मा ने बेसहारा गायों की देखभाल के लिए जंगलों में शैड बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री को की अपील  

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने बेसहारा गायों की देखभाल के लिए जंगलों में शैड बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है। इस सम्बन्ध में और जानकारी देते हुये श्री शर्मा ने बताया कि आम देखने में आया है कि बेसहारा गायें सड़कों पर घूमती रहती हैं, जिससे सड़कों पर दुर्घटनाएँ होने से न केवल लोगों के जान माल का नुक्सान होता है बल्कि गायें भी ऐसे हादसों में ज़ख़्मी होती हैं।

Advertisements

उन्होंने आगे कहा कि गायें धार्मिक आस्था का प्रतीक होने के कारण इनकी रक्षा और देखभाल करना हमारी ज़िम्मेदारी है। पंजाब राज्य गऊ सेवा आयोग राज्य में गायों की देखभाल और रक्षा के लिए हर प्रयास कर रहा है। उन्होंने भारत की मोदी सरकार से अपील की है कि जंगलों की ज़मीन पर गायों के रहने का प्रबंध करवाएं जिससे गायों के लिए अनुकूल वातावरण और चारा मुहैया करवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here