कुलतार संधवां ने बटाला घटना पर प्रकटाया दुख

चण्डीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने बटाला के नज़दीक नया गाँव बरकीवाल में एक निजी स्कूल की बस के अवशेष की आग में जल जाने वाली घटना पर दुख का प्रगटावा किया है। इस हादसे में 7 बच्चे झुलस गए जिन में से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। अवशेष को आग लगी होने के कारण धुएं के कारण बस के चालक को कुछ दिखाई न दिया और संतुलन बिगडऩे से बस खेतों में पलट गई और आग लग गई। कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि स्कूल बस को लगी आग की तस्वीरें देखकर मन को बेहद दुख महसूस हुआ है। अवशेष को आग लगाने से जहाँ वातावरण प्रदूषित होता है वही हज़ारों जीव जंतू, मित्र कीड़े और पेड़ भी तबाह होते हैं। उन्होंने पंजाब निवासियों से अपील की है कि हर वर्ग को इस कुरीति के खि़लाफ़ एकजुट होना पड़ेगा जिससे आने वाली पीढ़ीयों के लिए हम सेहतमंद वातावरण छोड़ कर जा सकें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने फ़सलीय विभिन्नता के लिए भी कोशिशें तेज कर दीं हैं जिसके अंतर्गत धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1500 रुपए सहायता राशि का ऐलान मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किया गया है। उन्होंने कहा कि अवशेष को आग लाने की जगह किसानों को माहिरों की तरफ से दिए सुझावों के अनुसार अवशेष प्रबंधों की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here