चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी ने 11 वर्षीय संदीप को किया घर वालों के हवाले

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- गुरजीत सोनू : चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी व चाईल्ड प्रोटैक्शन यूनिट होशियारपुर के संयुक्त प्रयास से पिछले करीब दो महीने से गुम हुए 11 वर्ष के संदीप को उसके घर वालों को सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी के एक्टिव मैंबर अरविन्द शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन जालंधर द्वारा यह बच्चा 1 सिंतबर 2017 को होशियारपुर चाइल्ड होम में भेजा गया। जब इस बारे तहकीकात की गई तो पता चला कि यह बच्चा 3 अगस्त 2017 से अपने घर लुधियाना से लापता था। घर वालों ने 10 अगस्त को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई हुई थी।

Advertisements

आज इसके घर वालों ने चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी के सामने पेश होकर अपने और इस बच्चे से संबंधित सभी कागजात दिखाए और पुष्टि होने पर यह बच्चा उसके पिता शेरे चौहान व उसके साथ आए दो और लोगों को सौंपा गया। इस मौके चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी के चेयरमैन डा. अश्विनी जुनेजा ने चाईल्ड प्रोटैक्शन यूनिट की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सार्थक सहयोग के बिना बच्चों को घरों में वापस भेजना सचमुच मुश्किल का काम है। इस अवसर पर चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी के चेयरमैन डा. अश्विनी जुनेजा, अरविन्द शर्मा, वी.के. चोपड़ा, सुपरडैंट नरेश कुमार, योगेश कुमार, पुनीत कुमार, तजिंदरजीत कौर, जय राम व गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here