जत्थेबंदी ने मुलाजिमों की मांगों के हल संबंधी वनमंत्री पंजाब को दिया मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वन विभाग पंजाब में फीलड मुलाजिमों की प्रतिनिधित्व करती सिरमौर और संघर्षशील संगठन जत्थेबंदी पंजाब नॉन गजेटेड फॉरेस्ट ऑफिसर यूनियन की प्रदेश कमेटी द्वारा लाल चंद कटारूचक्क वन और जंगली जीव सुरक्षा मंत्री पंजाब सरकार को चंडीगढ़ में मुलाकात कर पिछले लंबे समय से कार्यकारी अमले (वन गार्ड और फारैस्ट) की पैडिंग मांगों के हल संबंधी मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर जत्थेबंदी के मुख्य वक्ता बोबिंदर सिंह प्रदेश महासचिव द्वारा जानकारी देते बताया कि जत्थेबंदी द्वारा पिछले लंबे समय से विभागी और सरकारी स्तर पर कार्यकारी अमले की मांगों के हल संबंधी लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है। परंतु कुछ मांगे विभाग और सरकारी स्तर की अड़चनों के कारण पूरी नहीं हुई। इस संबंधी जत्थेबंदी द्वारा मांगों के हल के लिए किऐ जा रहे प्रयासों की लगातार लाल चंद कटारुचक्क को कार्यकारी अमले (वन गार्ड और फॉरेस्ट) की मांगों संबंधी अवगत करवाया गया। जिनमें मुख्य तौर पर पंजाब के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 24 घंटे बिना किसी छुट्टी के काम करते वन विभाग की रीढ़ की हड्डी कहा जाने वाले वन गार्डों को 22-22 वर्ष की ड्यूटी करने के बावजूद भी पदोन्नति नहीं दी जा रही।

Advertisements

सरकारी स्तर पर लंबित अवस्था में पड़े रूलों में सोध वाली फाइल, वन गार्ड का नाम बदलकर बीट फॉरेस्ट अफसर करना, 13वां वेतन लागू करना, बिना किसी भत्ते से सैकड़ों किलोमीटर में वन की सुरक्षा के लिए गश्त करते अमले के लिए 30-40 लीटर प्रति महीना पैट्रोल मुहैया करवाना, बिना जरुरी नियमों और बिना भत्तों से अमले को पक्षपात रवैया अपनाकर वर्दिया डालने का दबाब डालना, नई विभागी बदली नीति बनाकर बदलिया और तैनातियों दौरान सीनियरता लागू करना, 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पैंशन स्कीम लागू करना आदि मांगों बारे अवगत करवाया गया। इस अवसर पर वन और जंगली जीव सुरक्षा मंत्री द्वारा जत्थेबंदी को भरोसा दिया गया कि जल्द ही विभागी अधिकारियों के साथ जत्थेबंदी की एक संयुक्त उच्च स्तरीय बैठक करवाकर कार्यकारी अमले की शेष मांगों का निपटारा किया जाएगा। उनके द्वारा विभाग में बिना किसी पक्षपात के पारदर्शी और साफ सुत्थरा माहौल देने का विश्वास दिलाया गया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रधान जगदीप कुंभड़ा, बोबिंदर सिंह प्रदेश महासचिव, रणबीर सिंह उप्पल सीनियर उपप्रधान, सरवन सिंरह जवंधा उपप्रधान, रीतमहिंदरपाल सिंह वित्त सचिव, हरदीप सिंह पनेसर सहायक सचिव, गुरदीप सिंह पूहला प्रचार सचिव, जसवीरपाल सिंह जत्थेबंदक सचिव, सतवंत सिंह एडिटर, सुखदेव राज मंडल प्रधान पठानकोट, गुरजोत सिंह मोहाली स्पैशल मैंबर, हरविंदर सिंह, भुपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here