पी.एच.सी. भूंगा में खोला ओट क्लीनिक

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। गांव बसी बजीद में ओट क्लीनिक के बारे में पैरामैडिकल स्टाफ के करमजीत सिंह ने जानकारी दी। सीनियर मैडीकल अफसर डा. रंजीत सिंह घोतड़ा के निर्देशानुसार यह जानकारी गांव-गांव में पंहुचाई जा रही है। पी.एच.सी. भूंगा में ओट क्लीनिक खोला गया है। इस क्लीनिक में नशा लेने वाले व्यक्तियों को नशा छुड़वाने के लिए मुफ्त दवाई दी जाती है।

Advertisements

इस क्लीनिक में नशा छोडऩे वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है। नशा छुड़ाने वाले व्यक्ति को पहले 6 महीने हर रोज, फिर 3 महीने व फिर 3 महीने दवाई दी जाती है। इस तरह एक साल के कोर्स में मरीज नशा करना छोड़ देता है व इस दवाई से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता। इस दौरान दिनेश, राकेश कुमार, आकाश, चिंतन कुमार, दिनेश कुमार, सुखवीर सिंह, सौदगर मल्ल, मनी, नरेश कुमार, हरीश चंद्र व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here