नशे के खिलाफ एकजुट हुई विभिन्न सामाजिक संस्थाएं

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। धर्मपुर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्षेत्र के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों को नरेंद्र अत्री ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर कड़ा प्रहार करने की शपथ दिलाई।  समाजिक संस्था ज्योति कलश द्वारा टिहरा क्षेत्र मेँ आयोजित कार्यक्रम में आसपास के समाजिक संस्थाए , ज्योतिर्मय सामाजिक संस्था अध्यक्ष सूरम सिंह ,धर्मपुर सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष हाकम सिंह पठानिया, मशाल संस्था की अध्यक्षा  प्रेम कुमारी  ठाकुर, यस हिमाचल संस्था के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष  सुरेंद्र पठानिया ज्योति कलश संस्था के प्रतिनिधि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ,के एस कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर कृपाल सिंह, एवं जय ज्वाला कला मंच सरकाघाट के अध्यक्ष  आरके वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नरेंद्र अत्री ने मौजूद प्रतिनिधियों  को शपथ दिलाई कि वे कभी भी ड्रग्स का सेवन करेंगे नहीं करेंगे , इसके दुष्प्रभावों के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए आक्रामक अभियान छड़ेंगे व अपनी अपनी क्षमता अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं को खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे, व खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने में सहयोग करेंगे।

Advertisements

नरेंद्र अत्री ने कहा कि तमाम सरकारी प्रयासों के उपरांत नशे के मामलों में बढ़ोतरी गंभीर चिंता का विषय है, इसके लिए जहां सरकार को और अधिक कड़ा रुख अपनाना होगा, नशा माफिया पर नकेल कसनी होगी, इसके लिए जिम्मेवार लोगों को कड़ी सजा देनी होगी, वही समाज को भी इन मामलों में गंभीरता दिखानी होगी, क्योंकि नशा केवल अब नशा करने वाले लोगों के परिवारों की समस्या नहीं रह गई है, बल्कि पूरे समाज में  चुनौती बनती जा रही है। अतः इस चुनौती का सामना करने के लिए सभी जिम्मेवार नागरिकों को एकजुटता दिखानी होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here