कहीं भी छुपे हो आरोपी खोदकर निकालेंगे: जयराम ठाकुर

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पुलिस  भर्ती पेपर लीक मामले में अभी तक पेपर बेचने वाले आरोपी एसआईटी की पहुंच से बाहर हैं। कईं दिनों की जांच के बावजूद पेपर के खरीददार और दलाल तक ही एसआईटी पहुंच पाई है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या एसआईटी का गठन सिर्फ खरीददार और पेपर बेचने वाले दलालों को पकड़ने का ही है या फिर उन मुख्य आरोपियों को भी पुलिस पकड़े गए जो पेपर लीक करने के मामले में मास्टरमाइंड हैं। इसके विपरीत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दावा है कि आरोपी चाहे देश के किसी भी कोने में छुपे हैं उन्हें खोदकर भी निकाला जाएगा। सीएम के बयान के उलट पेपरलीक मामले में पेपर के साथ ही सिस्टम को लीक करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जब इस सिलसिले में सवाल किया गया उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisements

जय राम ने कहा कि जैसे ही रात साढे ग्यारह बजे पेपर लीक होने की सूचना मिली, उसी समय प्राथमिकी दर्ज की गई और सुबह ही उन्होंने पेपर रद्द करने के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि जांच जारी है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को देश के किसी भी कोने से ढूंढ कर पकड़ा जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी के इस मामले को आगामी विधानसभा चुनावों में मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष इस तरह की बातें करने की कोशिश करेगा लेकिन इस मामले में त्वरित कार्रवाई सरकार की तरफ से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here