हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवम कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के कार्यभार संभालते ही प्रदेश में जीत का अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के 5 तारीख़ को पदभार ग्रहण करने के साथ ही उनके नेतृत्व में कांग्रेस आगामी विस चुनावों में सशक्त नेतृत्व में सरकार का गठन करेगी।पार्टी आलाकमान के मार्गदर्शन एवं विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह,कार्यकारी अध्यक्षों एवं तमाम पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने का अभियान शुरू होगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि प्रतिभा सिंह के पदभार ग्रहण करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी सुनियोजित तथा संगठित तरीके से भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा प्रदेशवासियों के साथ किए गए अन्याय,उत्पीड़न तथा नौजवानों के प्रति दिखाई गई उपेक्षा इत्यादि मुद्दों पर संघर्ष करते हुए प्रदेश की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी प्रदेश के लोग जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर इस तानाशाह, अनुभव हीन और जनविरोधी सरकार से मुक्ति दिलाने का कार्य करेंगे।