महा ऋषि नारद जयंती पर देश निर्माण में बुद्धिजीवियों की भूमिका पर करवाया सेमिनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महा ऋषि नारद जयंती पर देश निर्माण में बुद्धिजीवियों की भूमिका पर करवाया सेमिनार पक्ष एवं विपक्ष की भूमिका राजनीतिक पार्टियां निभाती हैं पर असर देखा जाए तो निष्पक्ष पत्रकारिता विपक्ष की भूमिका जितनी कामयाबी से निभा सकती हैं इतनी कामयाबी से राजनीतिक पार्टियां यह भूमिका निभाने में सक्षम नहीं होती क्योंकि कहीं ना कहीं इस रास्ते में उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा आ ही जाती है पर एक पत्रकार जब समाज का आईना बनता है तब बड़ी से बड़ी क्रांति लाने में सक्षम होता है।उपरोक्त शब्द प्रमोद जी ने नारद जयंती पर करवाए गए बुद्धिजीवी का देश निर्माण में योगदान सेमिनार को संबोधित करते हुए कहे। 

Advertisements

प्रमोद जी ने कहा कि एक पत्रकार मेहनत कर जमीनी स्तर की सच्चाई उजागर करने की कोशिश करता है पर कहीं ना कहीं उसकी मेहनत तब बेकार हो जाती है जब पूंजीवादी लोग अपने साधनों से उसकी आवाज को दबाने या बदलने में कामयाब हो जाते हैं । प्रमोद जी ने कहा कि आज समाज में बहुत से अच्छे कार्य हो रहे हैं लेकिन ज्यादातर गिनती ऐसे पाठकों की भी बढ़ गई है जो नकारात्मक खबरों को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए एक बार भी मजबूरी वश नकारात्मक खबरें ज्यादा लिखने पर मजबूर हो जाती हैं उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं वह लोग अच्छा कार्य करते रहें इसके लिए पत्रकार बंधुओं को लीक से हटकर भी ऐसे लोगों को उत्साहित करना ही होगा इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कपूर ने कहा कि नारद जयंती पर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से एक ही  उम्मीद रखते हैं कि जब इस देश का हर एक नागरिक देश अखंड भारत की गरिमा बनाए रखने में अपना योगदान नहीं देता तब तक यह वर्ग ज्ञान का दीप जला कर हर अंधेरी गली को रोशन करता रहे उन्होंने अध्यापकों को देश के निर्माता बताते हुए कहा कि जिस तरह का मानव जी निर्माण कर देंगे उसी तरह का देश यह भारत बन जाएगा इसलिए अध्यापकों की भूमिका को हर देश में विशेष महत्व दिया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीमान प्रमोद जी उत्तर क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख, अशोक चोपड़ा जी जिला संघ चालक, संदीप जोशी जी नगर संघ चालक तथा प्रोग्राम अध्यक्ष प्रोफसर मनोज कपूर जी ट्रिपल एम के संस्थापक भी शामिल हुये 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here