जनहित में फैसले लेकर प्रदेश वासियों तक पहुंचाई जा रही है हर जरुरी सुविधा: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए जनहित में फैसले लेकर प्रदेश वासियों तक हर जरुरी सुविधा पहुंचा रही है। वे 31.57 लाख रुपए की लागत से शेरगढ़ बाईपास से एम.सी. लिमिट तक चौड़ी की गई सडक़ का उद्घाटन करने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त सडक़ की चौड़ाई 10 फुट से बढ़ाकर 14 फुट कर दी गई है, जिससे इलाका निवासियों को काफी फायदा होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश हित में लगातार क्रांतिकारी फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंजाब विधान सभा में पेश किया जाने वाला पंजाब का बजट लोगों के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा, जो कि प्रदेश वासियों की प्रदेश की तरक्की में उनकी सहभागिता को दर्शाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर जागरुक नागरिक बजट को लेकर अपने कीमती सुझाव रखा है ताकि प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले को जनता का काफी समर्थन मिला है।

Advertisements


श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के हर मोहल्ले व गांव में बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेकर वहां सभी जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में विकास की रफ्तार कम नहीं होने दी जाएगी और हर योग्य लाभार्थी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर एक्सियन लोक निर्माण विभाग रजिंदर गोतरा, एस.डी.ओ. तेजिंदर सिंह, वरिंदर शर्मा बिंदू, धीरज शर्मा, ब्लाक समिति सदस्य बलविंदर सिंह, सरपंच गुरमीत कौर, पंच रजिंदर, सर्बजीत कौर, सतिंदर,  हरगुरमीत सिंह, राज कुमार शर्मा, पवन शर्मा, उत्तमजीत सिंह, सरवन कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here