हादसे का शिकार अलंकार सूद के परिवार ने तीक्ष्ण सूद से मिलकर सरकार को जगाने की लगाई गुहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अलंकार सूद सुपुत्र प्रभात सूद निवासी न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर जोकि सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स में कार्यरत था। ड्यूटी से वापसी में दिनांक 12-08-2020 को आवारा सांड के हमले से मौत हो गई थी। आज भी उसके परिवार को प्रशासन द्वारा सरकारी सहायता दिए जाने के वादे के पूरे होने के इंतजार में दर-दर भटक रहा है। उल्लेखनीय है कि अलंकार की मौत वाले दिन ही अन्य शहरवासियों के अतिरिक्त स्थानीय मंत्री जी जिलाधीश को साथ लेकर परिवार के साथ सहानुभूति प्रकट करने उनके घर पहुंचे और मौके पर ही 2 लाख सरकारी सहायता की घोषणा भी कर डाली और अपनी दरियादिली वाली सरकारी सहायता की घोषणा को मीडिया में भी काफी उठाया।

Advertisements

अब जब इस घटना को ढाई महीने के करीब होने को हैं तो उनकी पत्नी पूजा सूद, माता विजय सूद ने अपने साढे 3 साल की पुत्री व डेढ़ साल के पुत्र को साथ लेकर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व अन्य भाजपा नेताओं से मिलकर उपरोक्त सहायता राशि दिलवाने में मदद करने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी तथा अफसरशाही उन्हें बेवजह ही इधर-उधर घुमा रहे हैं परंतु अभी तक मंत्री तथा डिप्टी कमिश्नर द्वारा घोषित सहायता राशि उन्हें नहीं मिली है। शहर में आम चर्चा है कि अपनी वाह-वाही करवाने के लिए मंत्री जी तथा सरकारी अधिकारी घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी कर देते हैं परंतु किसी भी घोषणा को पूरा करने के वक्त नजरें चुराते नजर आते हैं। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने सम्बंधित अधिकारियों से अलंकार के परिवार को तुरंत सहायता राशि दिलवाने के लिए कहा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, सुरिंदर भट्टी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here