क्या भगवंत मान किसान पर 5 किलो रेत का पर्चा दर्ज करके अवैध खनन रोकेंगे? भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हाल ही में आप सरकार द्वारा फतेहगढ़ साहिब के एक किसान पर 5 किलो रेत  तथा ₹100 की बरामदगी की का पर्चा  दर्ज किया गया जबकि मौके पर  कोई ट्राली, ट्रैक्टर व जे.सी.बी मशनिरी  बगैरा भी मौजूद नहीं थी।  पंजाब सरकार के इस कारनामे को हास्य पद व दुखदाई बताते हुए भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,जिला महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद , यशपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष देहाती मुकेरिया संजीव मन्हास, विनोद कुमार आदि द्वारा जारी प्रेस नोट में मान सरकार से प्रश्न किया गया है कि क्या अब 5-5 किलो रेत  किसानों पर डालकर उनके खिलाफ पर्चा दर्ज करके माइनिंग माफिया खत्म करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा है कि जितने वजन की रेत का किसान पर अवैध खनन का पर्चा  डाला गया है, उससे अधिक तो रोज पंजाब में चिट्टा व अन्य नशे बिक जाते हैं,जिसमें लाखों नौजवान जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं,युवा पीढ़ी मौत के मुंह में जा रही है।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि माइनिंग माफिया से लड़ाई करने की सरकार में ना ही हिम्मत है और ना ही राजनीतिक  इच्छा शक्ति, क्योंकि आपके बहुत से अपने ही इस व्यापार  में शामिल है। भाजपा नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आप की सरकार आने के बाद खनन माफिया इतना  हावी तथा प्रभावी हो गया है कि पिछली सरकार से दुगने भाव  में रेत बेच रहा है. जिससे हर प्रकार का निर्माण व टाइल इंडस्ट्री पतन  के कगार पर पहुंच गई हैं तथा विकास कार्य रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि माइनिंग मामले में एक साधारण गरीब किसान को लक्ष्य बनाकर पर्चा दर्ज करना मान सरकार की किसान विरोधी सोच दर्शाता है तथा  अवैध खनन रोकने के प्रति गंभीरता बताता हैं ।   भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 2 महीने से केवल बयानबाजी करके समय गुजार रही है तथा अपने किसी भी वायदे पर पूरी नहीं उतरी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here