गांव भीखोवाल में संत बाबा चरण सिंह जी भीखोवाल वालों की याद में संत समागम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। धन-धन बाबा पृथ्वी जी की पावन स्मृति में विशाल भंडारा और संत सम्मेलन संत बाबा चरण सिंह जी भीखोवाल वालों की याद में करवाया गया। संत बाबा चरण सिंह जी का जन्म 1922 को नंद सिंह के घर माता प्रभ कौर की कोख से हुआ। उनका विवाह बस्सी बाजीद कि विमला देवी से हुआ। जिनसे 3 पुत्र स्व. सुरजीत सिंह, स्व. गुरमेल सिंह और संतोख सिंह व पुत्री सतनाम कौर पैदा हुए। 1952 से बाबा जी ने बाबा भरथरी जी के पावन स्थान की सेवा का संकल्प लिया। बाद में बाबा जी ने गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानकसर और बाबा भरथरी जी के पावन स्थान का निर्माण करवाया।

Advertisements

बाबा जी ने 61 वर्षों तक संगतो को सेवा सिमरन से जोड़े रखा। अब उनके पुत्र भाई संतोख सिंह, पोते भाई हरपाल सिंह और भाई अवतार सिंह कर रहे हैं । गुरुद्वारा दुख निवारण श्री गुरु नानक चरणसर भीखोवाल में बाबा भरथरी जी की याद में विशाल भंडारा और संत सम्मेलन करवाया। इस मौके पर संत सम्मेलन में महापुरुष कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन करके संगत को गुरु घर से जोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here