बहु-रंग कला मंच की ओर से रंगकर्मी अशोक पूरी के साथ ’’एक मिलनी’’ का किया गया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): बहु-रंग कला मंच होशियारपुर की ओर से इप्टा (इंडियन पीपल थियेटर ऐसोसिएशन) के 79वें  स्थापना दिवस के अवसर पर एलायन्स क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक-119 के सहयोग से स्थानीय होटल फाईन-डाईनिंग में रंगकर्मी अशोक पूरी के साथ ’’एक मिलनी’’ का आयोजन किया गया, जिसकी प्रधानगी रंगकर्मी के साथ एडवोकेट एैली.एस.पी.राणा, एैली सुमेश कुमार तथा रिटायर्ड इंस्पैक्टर एैली. रमेश कुमार ने की।  ’’कला मिलनी’’ के आरम्भ में कलाकारों संतोष कुमारी ने एलायन्स क्लब इंटरनैशनल की टीम का धन्यवाद करते हुये रंगकर्मी अशोक पुरी को रूबरू किया। इस अवसर पर एडवोकेट ऐली.एस.पी.राणा ने आज़ादी के बाद होशियारपुर जि़ले के कलाकार जोगिन्द्र बाहरला ने 1964 तक संयुक्त पंजाब रंगकर्मी गतीविधियों के साथ समाज को जागरूक किया। यह इप्टा के बानियों में से पृथ्वी राज कपूर तथा बलराज साहनी के यत्नों का ही एक निशाना था। इस अवसर पर रंगकर्मी अशोक पूरी ने बताया कि भारत के रंगमंच क्षेत्र में सबसे पुरानी तथा अब भी कार्यशील संस्था इप्टा भारती प्रगतिवादी रंगमंच का एक थम्म है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जिस तरह बाकी विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन किया जाता है, उसी तरह 27-मार्च विश्व रंगमंच दिवस दिवस तथा 12-अप्रैल राष्ट्रीय नुक्कड़ नाटक दिवस उपरान्त हमें भारतीय रंगमंच दिवस की ज़रूरत है, जिस अवसर पर एन.जी.ओज़, समाजिक/धार्मिक संस्थायें तथा सरकारे देश में जागरूकता की लहर चलाने के लिए रंगमंच के यत्न कर सकें, वो दिन क्यों न 25-मई ही हो। 25-मई इप्टा का स्थापना दिवस है तथा यह भारत की सबसे बड़ी रंगमंच की संस्था है। इस अवसर पर एैली.रमेश कुमार तथा कलाकारों संतोष कुमारी ने भी औरतों को रंगमंच करने में आ रही मुश्किलों की सांझ की। प्रोग्राम के अन्त में एलायन्स क्लब के नारथ मल्टीपल ज्वाईंट सचिव एैली सुमेश कुमार ने होशियारपुर से पंजाबी रंगमंच के लिए 1989 से रंगमंच से जुड़े सरगरम समाज सेवक कलाकार अशोक पूरी का धन्यवाद किया तथा इसी तरह की गतीविधियों को आगे चलाये रखने के लिए सहयोग देने का विश्वास दिलाया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here