सफाई कर्मचारी यूनियन की हुई विशेष मीटिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी यूनियन की विशेष मीटिंग हुई जिसमें विशेष तौर पर सभी सैनेटरी सुपरवाईज़र शामिल हुये तथा सफाई कर्मचारियों तथा बारी शाखाओं में काम कर रहे आऊट सोर्स मुलाज़मों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई जिसमें करनजोत आदिया ने नगर निगम प्रशासन पर सवालिया चिन्ह लगाते हुये बताया कि जो पिछले दिनों नगर निगम कमिशनर द्वारा सफाई कर्मचारी तथा सीवरमैनों में से जो मुलाज़म मैरिट लिस्ट में से बाहर थे उनको मैरिट लिस्ट में लाकर इन्सोर्स करने का जो प्रयास किया वो कहीं न कहीं ढीली कारगुज़ारी के कारण अधिक समय ले रहा है।

Advertisements

हड़ताल स्थगित किये को लगभग 10 दिन हो गये हैं पर निगम की ओर से अभी तक कोई विशेष कारवाई नहीं की गई। इससे यह लग रहा है कि नगर निगम सफाई कर्मचारियों  तथा सीवरमैनो के बनते हक दिलाने में लापरवाही कर रहा है। अगर मुलाज़मों को हक दिलाने में यही रवैय्या रहा तो आने वाले कुछ दिनों में ही यूनियन को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जि़म्मेदारी नगर निगम होशियारपुर की होगी। इस अवसर पर रविन्दर कुमार काका, जै गोपाल, राजिन्दर कुमार, हरबिलास, विक्रमजीत बंटी, बलराम, राकेश सिद्धू, सोमनाथ आदिया, अशोक कुमार, राकेश कुमार, अमन सहोता, आशु ब्रैंच, पंकज अटवाल, जोगिन्दर पाल आदिया, लक्ष्मी, विक्की आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here