पर्यटक की तरह आए और अंगूठा दिखा चले गए मोदी: कौशल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर टिप्पणी करते हुए मीडिया को जारी ब्यान में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल दौरे पर हवा पानी बदलने के लिए एक पर्यटक की तरह आते हैं और यहाँ की आवो हवा का आनंद लेकर तथा हिमाचलियों को अंगूठा दिखा कर बापिस चले जाते हैं।उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के जश्न में प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी पैसे के इस्तेमाल पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यह जनसभा किसी राष्ट्रीय महत्व के दिवस पर आयोजित नहीं कि गई थी न ही इस कार्यक्रम का हिमाचल हित से कोई सरोकार था फिर क़र्ज़ के बोझ से दवे प्रदेश के खजाने से जश्न मनाने के लिए करोड़ों रुपए क्यों ख़र्च किए गए।

Advertisements

प्रेम कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री का फ़ोकस मात्र केंद्रीय नेतृत्व की खुशामदीद करने पर रहता है और वह अपने कार्यकाल में प्रदेश के मुद्दों को केंद्र के साथ मज़बूती एवं ब्यवहारिक तथ्यों के साथ उठा कर किसी भी प्रकार की राहत अथवा विशेष सहायता प्राप्त करने में असफल रहे हैं । कौशल ने कहा कि रिज़ मैदान पर आयोजित यह रैली प्रदेश की भाजपा सरकार के विदाई समारोह के रूप में याद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here