एनआईटी हमीरपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में दो दिवसीय पूर्व छात्र सम्मेलन का शुभारंभ 3  जून  को संस्थान के निदेशक प्रो एचएम सूर्यवंशी  द्वारा किया गया । उन्होंने हाल की उपलब्धियो, प्रतिष्ठित संगठनों में स्नातकों की नियुक्ति और इंजीनियरिंग की नई शाखाओं की शुरुआत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। निदेशक ने संस्थान के छात्रों की सक्सेस स्टोरीज के बारे में पूर्व छात्रों को अवगत कराया, जिन्होंने सफलता के नये मापदंड, कई सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त करके संस्थान को गौरवान्वित किया है |

Advertisements

प्रो. सूर्यवंशी ने कहा कि “हमारे पूर्व छात्र एन.आई.टी. हमीरपुर की धारणा को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं जो कि समग्र एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग तय करने में विचार किए जाने वाले मापदंडों में से एक है। वे हमारी अमूल्य संपत्ति और मूल्यवान राजदूत हैं जिन्होंने संस्थान के गौरव को बढ़ाया है”। उन्होंने संस्थान के प्लेसमेंट सूचकांक को बढ़ाने के लिए संस्थान और इसके पूर्व छात्रों के बीच सक्रिय बातचीत की वकालत भी की ।पूर्व छात्रों के संकायाध्यक्ष, प्रो. वाई.डी. शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल खुशी और पुरानी यादों का क्षण है, बल्कि हमारे सीखने और उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करने का अवसर भी है। इस मौके पर एनआईटी हमीरपुर के फैकल्टी व स्टाफ भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here