अलायंस क्लब ने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने हेतु किया श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अलायंस क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिकट-119 द्वारा मालवा की धरती के सपूत विश्व विख्यात गीतकार तथा गायक सिद्धू मूसेवाला की दुखद हत्या से विश्व के संगीतमय संसार को हुई क्षति को महसूस करते हुए एक श्रद्धांजलि समारोह शिमला पहाड़ी चौंक में आयोजित किया गया। जिस में रंग कर्मी अशोक पुरी, एैली पुष्पिंदर शर्मा, डा. एम.जमील बाली, एैली. सुमेश कुमार तथा एडवोकेट एैली. एस.पी.राणा. विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के संचालक बहुरंग कला मंच के महासचिव महेश कुमार थे।

Advertisements

श्रद्धांजलि समारोह में पंजाबी के विश्व स्तरीय नौजवान गायन ने पांज वर्षो में सारे विश्व में पंजाबी मां बोली की पहचान करवाई । सिद्धू मूसेवाला समूची दुनिया में पंजाबी के साथ-साथ अन्य भाषाओं के बड़े-बड़े गायकों के साथ जाना जा रहा था। इस अवसर पर रंगकर्मी अशोक पुरी ने कहा कि एक तरफ हम मानवीय अधिकारों के मंच से फांसी की सज़ा को खत्म करवाना चाहते हैं , वहीं इस तरह की धिन्नौनी हत्याओं से संगीत तथा मानवता की आवाज़ को बंद नहीं कर सकते। इसके पश्चात एैली. पुष्पिंदर शर्मा ने कहा कि पंजाबी संगीत जगत में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के साथ जो कमी पैदा हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। डा. एम. जमील बाली ने अपने संबोधन में कहा कि एक कलाकार का सफल होना भगवान की कृपा पर निर्भर होता है। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा, एडवोकेट सुनील पराशर, आशु बीटन, संदीप ठाकुर, हनी शर्मा, जतिंदर सिंह, उभरता कलाकार अशीष मेहता, विनीत मेहता, खुशविंदर कुमार, अभी, सुरजीत कौर, मुकेश कुमार, संदीप प्रधान, कमल गुप्ता तथा एैली. रमेश कुमार वी.डी.जी.भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here