मास्टरमाइंड इंस्टीट्यूट में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मास्टरमाइंड इंस्टीट्यूट होशियारपुर की बहादुरपुर शाखा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मास्टरमाइंड के डायरेक्टर मनी गोगिया ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस मौके विद्यार्थियों ने पार्क में पौधारोपण, तथा लोगो को नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को पर्यावरण की महत्ता बताई। उन्होंने कहा जितने हम मशीन ओर गैजेट्स के करीब पहुंच रहे है, उतने ही प्रकृति से दूर भी हो रहे है। उन्होंने कहा पहले अक्टूबर में ठंड दस्तक दे देती थी, परंतु ग्लोबल वार्मिंग की वजह से अब दिसंबर तक होती है।

Advertisements

इस मौके मास्टरमाइंड की तरफ से शुरू किया स्वच्छ बड्डी अभियान तहत 2 होशियारपुर वासियों को डायरेक्टर मनी गोगिया तथा सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी द्वारा सम्मानित किया गया। मोहल्ला के योगेश्वर दत्त जी जिन्होंने खाली पड़े प्लॉट को पार्क बनाया तथा राकेश जी जो सूखे कचरे से खाद बना रहे है उन्हे विशेष रूप स्नमानित किया। इस मौके राकेश जी द्वारा इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक देसी खाद बनाने का तरीका बताया गया। इस मौके मैडम ज्योति, संतोष सैनी, प्रवीण सैनी, योगेश्वर दत्त, अध्यापक राकेश, मनी गोगिया, शर्मिला सूद, बिमला सूद, गिटार ट्रेनर हनी गोगिया ने विद्यार्थीयो को पेड़ लगाने, पानी बचाने, बिजली के उपकरण के इस्तेमाल के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here