आई वोट आई लीड अभियान के अंतर्गत एस.डी. कालेज में वोटर जागरुकता सैमीनार का आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला चुनाव कार्यालय व युवा सशक्तिकरण संस्था इनिशिएटर्स आफ चेंज की ओर से डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात की देखरेख में एस.डी. कालेज होशियारपुर में वोटर जागरुकता के लिए सैमीनार लगाया गया। सैमीनार को संस्था के गौरवदीप सिंह ने संबोधित करते हुए नौजवानों चुनावों में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। इस सैमीनार में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सैमीनार को संबोधित करते हुए गौरवदीप ने बताया कि उनकी संस्था के वालंटियरों की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ तीन चुनावों में सेवाएं दी गई हैं व होशियारपुर में सेवा करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि भविष्य में भी वे अलग-अलग गतिविधियां जैसे कि नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मोब ह्यमन चेन, जागरुकता रैलियों का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य होशियारपुर के नौजवानों की अधिक से अधिक वोटिंग को यकीनी बनाना है ताकि एक जिम्मेदार सरकार का चुनाव किया जा सके। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल  डा. नंद किशोर, स्वीप नोडल अधिकारी रचना कौर, एस.वी.ई.पी. नोडल अधिकारी चंद्र शेखर, प्रो. प्रशांत, डा. पंकज चावला, मंदीप सिंह, सपना सूद, एन.जी.ओ. केयरनेस एंड अवेयरनेस के राहुल धीमान भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here