शिअद उपाध्यक्ष वरिंदर बाजवा ने पार्टी पद से दिया त्यागपत्र

bajwa -पूर्व सांसद बाजवा सहित उनके 7 समर्थकों ने भी पार्टी पद को कहा बाय-बाय- पार्टी में कहीं न कहीं सुधार की जरुरत:बाजवा-
होशियारपुर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी तथा मोगा कोटकपूरा में हुए कांड केे विरोध स्वरूप पूर्व सांसद एवं अकाली दल बादल के उपाध्यक्ष वरिंदर सिंह बाजवा ने अपने समर्थकों सहित पार्टी पद से त्यागपत्र दे दिया है। पद से त्यागपत्र देने वालों में उनके अलावा केन्द्रीय वर्किंग कमेटी के सदस्य अवतार सिंह कपूर व हरदेव ििसंह कोठे जट्टां, सुुरजीत सिंह अणखी सदस्य जनरल कौंसिल व हरजीत सिंह सोनी, राजीयाणा बडला उपाध्यक्ष जिला अकाली दल व अवतार सिंह कंधाला जट्टां सदस्य वर्किंग कमेटी शामिल हैं। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता दौरान वरिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि उक्त घटना निंदनीय है और इसके लिए वहां का प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसका घटना के रोष स्वरूप व कौम का साथ देते हुए उन्होंने पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है तथा उन्होंने अपने किसी भी साथी को त्यागपत्र देने क लिए वाध्य नहीं किया है। यह उनका निजी निर्णय है। एक सवाल के जवाब में वरिंंदर सिंह बाजवा ने कहा कि कहीं न कहीं सरकार में कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने की जरुरत है। एस.जी.पी.सी. में सरकार की भूमिका के सवाल पर गोलमोल जवाब दे गए तथा कहा कि एस.जी.पी.सी. एक अलग बॉडी है और सरकार का उसके साथ कोई लेनदेन नहीं है। सरकार अपनी जगह है और संंस्था अपनी जगह। उक्त घटनाक्रम में कहीं न कहीं सरकार की भी चूक रही है संबंधी पूछे गए सवाल का उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। पहले भी अकाली दल छोड़ा व पी.पी.पी. में शामिल हुए तथा अब फिर से आकाली दल में आने उपरांत पद से त्यागपत्र देने संंबंधी पूूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी नहीं बल्कि पद से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि पार्टी में कुछ खामियां हैं जिन्हेें सुधारने की जरूरत है। कहीं न कहीं पार्टी की उच्च लीडरशिप में बदलाव होना चाहिए सवाल संबंधी फिर से उन्होंने घुमावदार जवाब दिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here