निर्जला एकादशी के पर्व पर शिवसेना ने ठंडे-मीठे जल की लगाई छबील

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। निर्जला एकादशी के पर्व पर शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के कार्यालय कमेटी बाजार में अनिल कुमार गौड़ ” यूएसए , की ओर विनोद कुमार बोद्धा की देखरेख में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई और भक्तों में चनों का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर शिवसेना नेता रणजीत राणा,पंडित रामेश्वर दत्त, जोगराज, शम्मी शर्मा, शशि डोगरा की ओर से भगवान के चरणों में भोग लगाने के पश्चात छबील का शुभारंभ किया गया नरेंद्र कुमार बागा, श्याम सुंदर शर्मा, परमजीत पाला, अंकित सूद काका, बिन्नी, पिंकी, बिट्टू,रामपाल, नरेंद्र कुमार कुकू, चंद्रशेखर सूद और प्रेमलता समेत सभी ने भक्तों में ठंडा मीठा जल और प्रसाद बांट कर सेवा की इस अवसर पर रणजीत राणा व विनोद कुमार बोद्धा ने बताया की शास्त्रों में एकादशी व्रत की ऐसी मान्यता है साल में 24 एकादशीयां होती है।

Advertisements

जब किसी वर्ष में अधिकमास या मलमास आता है तो इनकी 26 तक संख्या बढ़ जाती है पर जो एकादशी जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में आती है। उसे ही निर्जला एकादशी कहा जाता है इस दिन व्रत रखने वालों के लिए जल पीना वर्जित है इसीलिए इसे निर्जला एकादशी भी कहा जाता है शास्त्रों में ऐसा भी वर्णन है कि निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखने से तीर्थ स्थानों के दर्शन करने जैसा पुण्य मिलता है इसीलिए शास्त्रों में इस दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना गया है और महाभारत काल में भी पांडवों द्वारा भी निर्जला एकादशी का व्रत रखने का वर्णन भी मिलता है सर्वज्ञ है कि वेदव्यास जी ने पांडवों को चारों पुरुषार्थ- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देने वाले एकादशी व्रत का संकल्प कराया था ओर कहा कि जो भी ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की निर्जला नाम की एक ही एकादशी का व्रत करेगा उसे वर्ष की समस्त एकादशियों का फल प्राप्त होगा व नि:संदेह इस लोक में भी सुख, यश कीर्ति प्राप्त कर मोक्ष लाभ प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here