हॉकी टूर्नामैंट: बाबा बिशन दास हॉकी क्लब ने 3-2 से जीती ट्राफी

hockey-tournament-hold-baba-garib-dass-nara-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अरविन्द शर्मा/लक्की। बाबा गरीबदास बाबा बिशन दास जी की तरफ से रेलवे मंडी खेल मैदान में दो दिवसीय हॉकी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट के पहले दिन का उदघाटन बाबा राम मूर्ति जी ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशा व अन्य बुराईयों से बचाने के लिए उन्हें खेलों के साथ जोडऩा बहुत जरुरी है। उन्होंने हॉकी को फिर से लोकप्रिय बनाने हेतु हॉकी खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा व उनकी टीम की सराहना करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डी.एस.पी.(जालंधर सिटी) समीर वर्मा ने भी विशेष तौर पर पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।

Advertisements

टूर्नामैंट के दूसरे दिन एस.पी(डी) हरप्रीत सिंह मंडेर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और हॉकी में होशियारपुर व देश का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी।

टूर्नामैंट संबंधी जानकारी देते हुए रणजीत सिंह राणा ने बताया कि टूर्नामैंट का फाईनल मैच डेरा बाबा बिशन दास हॉकी क्लब व होशियारपुर हॉकी क्लब के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बाबा बिशन दास क्लब ने 3-2 से टूर्नामैंट अपने नाम कर लिया। इस दौरान लड़कियों की टीम का फ्रैंडली मैच भी करवाया गया। राणा ने टूर्नामैंट को सफल बनाने में योगेश (गुलाब प्लाइवुड), नई सोच के संस्थापक अश्विनी गैंद, नीतिन गुप्ता नन्नू पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष, राकेश सूरी, राजपूत नेता लक्की ठाकुर, बलवंत सिंह व कर्मजीत कौर (स्वर्ण मैडीकल स्टोर) व मनजिंदर सिंह मनू का विशेष आभार व्यक्त किया।

hockey-tournament-hold-baba-garib-dass-nara-hoshiarpur-punjab.jpg

विजेता टीम को 11 हजार व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 5100 व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा टूर्नामैट में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को सांतवना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

इस अवसर पर नेत्र चंद, स. दर्शन सिंह, सुनील अग्हिोत्री, रजिंदर सिंह, अजैब सिंह ढट्ट, हरप्रीत सिंह ढिल्लो, प्रवीण डोगरा, मनोज जसवाल, सुरिंदर कुमार नीलू, काका, एडवोकेट विनय शर्मा, बबलू पुरी, दीपक पुरी, मोंटी ठाकुर, अश्विनी ठाकुर (जंगली), भूषण कुमार निक्की, सुरजीत सिंह, अरुणदीप, गुरदेव सिंह व अन्य हॉकी खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here