नेहरू युवा केंद्र दवारा भोगपुर में निवेशक शिक्षा पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। नेहरू युवा केंद्र जालंधर दवारा ब्लॉक भोगपुर में निवेशक शिक्षा पर तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र ऋषव सिंगला ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनको निवेश योजनाओं समेत बैंक, डाकघर, स्टॉक एक्सचेंज,  म्यूचुअल फंड आदि के बारे में विस्तृतपूर्वक जानकारी दी जाएगी।

Advertisements

कार्यक्रम के पहले दिन जिला गाइडेंस काउंसलर सुरजीत लाल ने सभी प्रतिभागियों को निवेश के लाभों से अवगत कराया। बाद में डॉ. शालू बत्रा ने विभिन्न निवेश विकल्पों के बारे में बात की। शाम के सैशन में यैस बैंक के प्रबंधक अमित कालिया ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे मेँ जानकारी साझा की। इस अवसर पर जीत लाल भट्टी, कीर्तिकांत, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here