मार्किट कमेटी के लिए 8 करोड़ 47 लाख का बजट पास

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। आज मार्किट कमेटी टांडा की ओर से साल 2020-21 का वार्षिक बजट पास किया गया। चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी व सचिव विक्रम सिंह की अगुवाई में हुई मीटिंग के दौरान अनुमानित आमजन व अनुमानित खर्च का यह बजट पास किया गया। बजट मीटिंग के उपरांत चेयरमैन सैनी ने बताया कि साल के लिए अनुमानित आमदन 8,47,41,391 रुपए रहेगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अनुमानित खर्च में अमले पर 1 करोड़ 75 लाख, सहूलतों के लिए 40 लाख 69 हज़ार व अन्य खर्चो जिनमें किसान हितैषी सरकारी स्कीमों के लिए 1 करोड़ 33 लाख, 1 करोड़ 33 लाख 30 हज़ार नए विकास कार्यों के लिए स्थाई सलाद 50 हज़ार मंडी की सडक़ों व अन्य रिपेयर के साथ विकास कार्यो के लिए 59 हज़ार रुपए खर्च किए जाएंगे। सैनी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सब्जी मंडी की हालत सुधारने की है।

इस दौरान सदस्य जिला परिषद रविंदर पाल सिंह गोरा, लखबीर सिंह लक्खा, अवतार सिंह बलडा, लेखाकर सुरेंद्र पाल सिंह, मंडी सुपरवाइजर आकाशदीप, ओमप्रकाश, रमनदीप, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, नवदीप सिंह, किरणदीप सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here