समाज को एकसूत्र में बांधते हैं धार्मिक समागम: तीक्ष्ण सूद

annual-mela-organised-baba-grib-dass-kotla-noudh-singh-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डेरा बाबा गरीब दास कोटला नोध सिंह में वार्षिक मेला मुख्य सेवादार बाबा राममूर्ति जी की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने विशेष तौर से पहुंच कर डेरे में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी को मेले की बधाई दी। श्री सूद ने कहा कि धार्मिक स्थान हमारी अस्था का अटूट केन्द्र हैं तथा ऐसे मेले समाज को एकसूत्र में बांधने का काम करते हैं। उन्होंने बाबा राममूर्ति को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी।

Advertisements

इस मौके पर गायक बनीत खान, मनमीत मेवी, गिल सिस्टर, एंकर जीत शॉकरां वाला, सुखदेव सहजादा, मनजिंदर मनी, सुखदेव सेठी व कामेडियन काके शाह ने धार्मिक गीतों व अपनी कॉमेडी से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर आर.के. सेठी, रणजीत सिंह राणा, अशोक कुमार, यशपाल शर्मा, कृष्ण कुमार अरोड़ा. भूषण कुमार निक्की, बिंदर, सरदार दर्शन सिंह, मनजीत सिंह, सर्बजीत, दविंदर, लवली, विजय पठानिया, राजीव, सुखबीर सिंह नंदन, बलबीर, रामदेव यादव, बाबा कर्मचंद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मेले में हाजिरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here