रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर ने 9 अवार्ड जीतकर पाया बैस्ट क्लब का खिताब

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर के प्रधान रोटेरियन राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में क्लब की तरफ से की गई गतिविधियों के चलते क्लब को 9 अवार्ड मिलने से क्लब सदस्यों का मनोबल बढ़ा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान रोटेरियन रवि जैन ने बताया कि प्रधान मोदगिल को क्लब ग्वर्नर यूएस घई, डा. पीएस ग्रोवर व दुष्यंत चौधरी की उपस्थिति में अवार्ड ऑफ ऑनर, बैस्ट प्रेजीडेंट तथा कैंसर प्रवेंशन केयरनेस-अवेयरनैस के लिए अवार्ड देकर तथा अशोक जैन को सर्विस को कम्युनिटी के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा सचिव सुमन नैय्यर को बैस्ट सचिव एवं रोटेरियन योगेश चंद्र, विशाल सैनी, रवि जैन, ओम कांता, तरनदीप कौर को एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान मोदगिल ने कहा कि कोविड जब चरम सीमा पर था तो भी क्लब के प्रत्येक सदस्य ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया तथा इसी को देखते हुए क्लब ने 2020-21 व 2021-22 के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस दौरान लगभग 70 के करीब प्रोजैक्ट लगाकर समाज सेवी एवं पर्यावरण क्षेत्र में कार्य किया गया। जिसमें किए गए सहयोग के लिए वह सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं तथा सभी की मेहनत से आज क्लब बैस्ट के रुप में खुद को स्थापित कर पाया है। इस अवसर पर प्रेजीडेंट इलैक्ट योगेश यंद्र ने क्लब सदस्यों को अवार्ड के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्लब आगामी साल भी इसी प्रकार समाज सेवी कार्यों में अग्रणीय रहेगा। इस अवसर पर रोटेरियन अरुण जैन, सुरिंदर विज, चतुरभुज जोशी, शुभकरमनजीत बावा, टमाटनी अहलुवालिया, लैम्पी आहलुवालिया आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here