ई-वाहन सुविधा केंद्रों के संचालन के लिए 22 युवाओं का चुनाव

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) ने मंगलवार को जिले में ई-वाहन सुविधा केंद्रों के अलाटमैंट के लिए 22 युवाओं का चुनाव किया। इस संबंध में, डीबीईई यह जानकारी देते हुए डिप्टी डायरैक्ट़र जसवंत राय और रोजगार उत्पति अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में स्व-रोजगार शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें वीकेयर रिटेल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि कैंप में 37 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 22 का चुनाव कंपनी द्वारा जिले में ई-वाहन सुविधा केंद्र चलाने के लिए किया गया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ये ई-सुविधा केंद्र लोगों को ऑनलाइन प्रदूषण जांच, वाहन बीमा, सड़क किनारे सहायता, फास्ट-टैग, पानी रहित कार वॉश, ड्राइवर ऑन कॉल आदि सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये केंद्र 50-50 पार्टनरशिप और प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल के तहत स्थापित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here