रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर की गवर्निंग बॉडी की 3 सालों बाद हुई मीटिंग

चंडीगढ़: (द स्टैलर न्यूज़)। रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर, मोहाली की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब के मंत्री डॉ. बलजीत कौर की अध्यक्षता अधीन हुई। कोविड-19 महामारी के कारण यह मीटिंग 3 सालों बाद की गई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत पिछले कई सालों से बजट के तौर पर 2 करोड़ रुपए अलॉट किये जा रहे थे परन्तु मौजूदा वित्तीय साल 2022-23 दौरान यह रकम 2 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 10.73 करोड़ रुपए कर दी गई है। गवर्निंग बॉडी ने कैपिटल हैड में से 10.73 करोड़ रुपए और रोज़मर्रा के खर्चे के लिए ग्रांट- इन-एड में से 2 करोड़ रुपए के फंडों को मंज़ूरी दी है।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने आऊटसोरसड के ज़रिये काम कर रहे कर्मचारियों के वेतनों में पहले ही विस्तार कर दिया है, जिसकी प्रस्तावना प्रोजैक्ट डायरैक्टर-कम-मैंबर सचिव द्वारा की गई थी। यह भी फ़ैसला किया गया कि लोक निर्माण विभाग ( बी. एंड. आर.) से आई. सी. यू., हाई डिपैंडैंसी यूनिट और 11 प्राईवेट रूम जल्द लेकर उसका तुरंत उद्घाटन किया जाये। ऊपरी मंजिल की निर्माण योजना को भी मंज़ूरी दे दी गई है।

प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर की प्रगति संबंधी विस्तार के साथ बताते हुये कहा कि इस सैंटर में इन्डोर और आउटडोर मरीजों की देखभाल की जा रही है। अब तक लगभग 5 लाख मरीजों को इलाज मुहैया करवाया जा चुका है और इसके साथ ही 6000 से अधिक मरीजों की रीढ़ की हड्डी का सफलतापूर्वक आपरेशन भी किया जा चुका है। मीटिंग में डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, अतिरिक्त वित्त सचिव, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं, पी. जी. आई. के डायरैक्टर की तरफ़ से डॉ. विपन कौशल मैडीकल सुपरडैंट, कर्नल गुरकीरत सिंह डायरैक्टर पैरापलजिया सैंटर फॉर आम्र्ड फोर्सिस, मोहाली और प्रोजैक्ट डायरैक्टर रीजनल स्पाइनल इंजरीज़ सैंटर, मोहाली समेत अतिरिक्त डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा और डिप्टी डायरैक्टर, आर. एस. आई. सी., मोहाली शामिल हुए। आर. एस. आई. सी. के मैंबर सचिव डॉ. राज बहादुर जो बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसिज़, फरीदकोट के वाइस चांसलर भी हैं, ने सभी सदस्यों और चेयरपरसन का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here