पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के स्वतंत्रता सेनानीयों और उनके पात्र वारिसों की पैंशन में वृद्धि: सोनी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार पंजाब के स्वतंत्रता सेनानीयों और उनके पात्र वारिसों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। यह खुलासा आज यहाँ पंजाब के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के स्वतंत्रता सेनानीयों और उनके पात्र वारिसों को पहले मिलने वाली पैंशन 7500/- प्रति महीना से बढ़ाकर दिनांक 01-04-2021 से 9400/- रुपए प्रति महीना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानीयों और उनके पात्र वारिसों (पुत्र-पुत्री, पोता-पोती, दोहता-दोहती) को पी.आर.टी.सी / रोडवेज़ की बसों में मुफ़्त बस सफऱ की सुविधा दिनांक 07-12-2020 से लागू कर दी गई है।

Advertisements

पहले यह सुविधा केवल ख़ुद स्वतंत्रता सेनानीयों/उनकी विधवाओं / अविवाहित और बेरोजग़ार बेटियों को ही उपलब्ध थी। श्री सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से स्वतंत्रता सेनानीयों और उनके पात्र वारिसों (पुत्र-पुत्री, पोता-पोती, दोहता-दोहती) को पहचान पत्र दिखाने पर राज मार्गों पर लगने वाली टोल फीस दिनांक 15-10-2020 से माफ कर दी गई है। पहले यह सुविधा केवल ख़ुद स्वतंत्रता सेनानीयों को ही उपलब्ध थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here