तीक्ष्ण सूद के जनता दरबार में उठा गांव नंदा चोर से डाकघर हटाने का मुद्दा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा  नेता तीक्ष्ण सूद ने आज अपने विधानसभा कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी । इस  मौके पर पहुंचे लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने में आ रही मुश्किलों का वर्णन किया तथा मांग की कि रजिस्ट्री  करवाने के लिए नगर निगम तथा पुड्डा द्वारा जारी noc की आवश्यकता को खत्म किया जाए । क्योंकि इससे न केवल आम जनता को पेचीदगी तथा अन्य  समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

Advertisements

परंतु इस से गरीब लोगों पर खर्चे का बोझ भी बढ़ता है और भ्रष्टाचार  को भी बढ़ावा मिलता है। एक अन्य केस में एक शैक्षणिक संस्थान  द्वारा  अपनी कर्मचारी को मेडिकल छुट्टी न देने की शिकायत भी प्राप्त हुई तथा है गांव नंदाचोर से आए एक  प्रतिनिधिमंडल ने डाक विभाग द्वारा उनके गांव से डाकखाना हटाकर अन्य दूर गांव में ले  जाने का विरोध करते हुए कहा कि डाकखाने को पुराने स्थान पर ही रहने दिया जाए। श्री सूद ने सभी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों व कार्यालयओं से बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here