सरकार से 5 लाख का चैक लेने वाली गऊशालायें सम्भाले लावारिस गऊधनः अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लावारिस गऊधन की सांभ-संभाल के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा कोई ठोस  कदम न उठाना समझ से दूर, उक्त विचार गऊसेवा में प्रयासरत संस्था नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री अशवनी गैंद ने एक मीटिंग दौरान कहे । उन्होंने कहा कि चुनाव के दरम्यिान तो सभी पार्टियां लावारिस गऊधन के मुद्दे को बड़ी समस्या बताकर इसे हल करने का प्रलोभन देती हैं लेकिन जीतने के बाद इस इस समस्या की तरफ कोई ध्यान ही दिया जाता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पेश किये बजट में लावारिस गऊधन की समस्या के हल के लिए कोई भी ठोस नीति न रखना इस बात का प्रमाण है कि भगवन्त मान सरकार भी इस समस्या को लेकर गंभीर नही। सरकार द्वारा चलाई जा रही गऊशालाओं में गऊधन का बुरा हाल है। करोड़ो रूपया गऊसैस इक्ट्ठा किया जाता है लेकिन उसका सही प्रयोग नही किया जा रहा।

Advertisements

अशवनी गैंद ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब की सभी गऊशालाओं से वोट लेने के लिए 5-5 लाख का चैक देना राजनीतिक प्रेरित नही तो क्या हैं। सरकार को चाहिये कि जिन गऊशालाओं को 5-5 लाख के चैक दिये है, उन्हें 100 के करीब लावारिस गऊधन को गऊशाला में रखने का प्रबन्ध करना चाहिए ओर गऊशालाओं को गऊसैस के पैसे प्रति पशु के हिसाब से देने का प्रबन्ध करे ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके। इस अवसर पर मधुसूदन तिवारी, रविन्दर गुप्ता, अजय जोशी, अमन सेठी, इन्दरजीत, अवतार सिंह धालीवाल, मनी कपूर, विक्की वालिया, तरसेम सिंह, रजत ठाकुर,  संदीप पठानिया, मंदीप पठानिया, मोहित चौधरी, मनदीप खुल्लर, अमनजोत, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, राकेश कुमार, राज कुमार, जसविन्दर सिंह घुम्मन, रमन कुमार आदि मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here