दशहरा महोत्सव : असत्य पर सत्य की जीत

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू : असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा शनिवार को श्री राम लीला दशहरा वेलफयर कमेटी की और से शहर मैं धूमधाम से मनाया गया जिसमें अहंकारी राक्षस राज रावण व उसकी संपूर्ण सेना का श्री राम लक्ष्मण द्वारा संहार करने के दृश्य का मंचन किया गया। इस मौके पर बाबा रविंदर नाथ, संत दलजीत सिंह माहिलपुर वाले, पंडित ओमकार नाथ, अमरपाल काका व कैप्टन अशोक कुमार शोकी की उपस्थिति में शिवसेना व दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों ने रावण ,कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतलों को अग्निभेंट किया हर साल की तरह इस साल भी पुतले भरी आतिशबाज़ी व पटाखों के धमाकों के साथ धुं -धुं कर जल गए और पटाखों के बीच जय श्री राम के जयघोष के साथ सारा वातावरण गूंज उठा।

Advertisements

इससे पहले श्री राम द्वारा कुम्भकर्ण से युद्ध करते हुए उसका संहार किया उसके बाद लक्ष्मण मूर्छा का दृश्य मंचन किया गया जब हनुमान जी संजीवनी बूटी ले कर आये तो मूर्छा से उठकर जब लक्ष्मण दोबारा युद्ध के लिए जाते हैं तो सारी सेना में जोश का संचार हो गया और उसके बाद लक्ष्मण जी द्वारा मेघनाथ का वद्ध दिखाया गया, अंत में रावण अपने पूरे सैन्यबल के साथ भगवान श्री राम से युद्ध करने के लिए आया और मायावी शक्ति का प्रयोग कर भयंकर युद्ध किया। युद्ध को भयंकर होता देख विभीषण जी के बताने पर श्री राम ने रावण की नाभि में बाणों से प्रहार किया।

जिससे रावण धराशायी हो गया और भगवान श्री राम के जयघोष से श्री राम लीला दशहरा मैदान गूंज उठा इसके पश्चात श्री राम की आज्ञा ले कर विभीषण व नाना माल्यवान ने रावण व अन्य की अंत्येष्टि की इसके बाद श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया इस अवसर पर हजारो रामभक्तो सहित कांग्रेसी विधायक पवन आदिया, सूंदर अहम् अरोडा ने दशहरा में आये हुए रामभक्तों को संबोधित किया और दशहरा कमेटि की प्रशंसा करते हुए कहा की शुरुआत से ही श्री राम लीला दशहरा वेलफेयर कमेटी ने होशियारपुर की जनता के लिए सस्ते झूले और अटूट लंगर लगा कर सेवा का कार्य जारी रखा और गरीब तबके के पपरिवारों के बच्चे भी इनके प्रयासों से मेले का आनंद ले रहे हैं जो की बहुत बढिय़ा है।

इस मौके पर मेला संस्थापक रणजीत राणा, मेला प्रधान दिलबाग सिंह सिद्धू, शिवसेना प्रमुख शशि डोगरा, जिला उप प्रमुख व मेला सुरक्षा इंचार्ज साहिल दत्ता, जावेद खान , गौरव शर्मा,अनिल कुमार लडिय़ार, विजय ठाकुर, कपिल ठाकुर, सोमराज, विनोद वर्मा, संतोष गुप्ता, दिनेश कुमार, गौरव महरा, रवि , मोहित शर्मा, भुपिंदर प्रजापति भुपेश प्रजापति सभा प्रजापति, प्रेम नाथ जोशी, कर्मबीर बाली, जसविंदर सिंह सिद्धू, सुमित गुप्ता, अशोक पठानिया, राजीव कुमार, वरुण कुमार, मास्टर गुरप्रीत, ओमकार त्रेहन, दीपक सैनी, संजीव सूद, नरिंदर बाघा, अवतार सिंह, ओम प्रकाश, कान्हा राम, रवि लुथरा, तरसेम लाल, सुनीता श्रीवास्तव, संतोष कुमारी, राज रानी, रमेश कुमारी, मीना रानी व हजारो रामभक्त मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here