प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी: दलजीत कुमार

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नजदीकी गांव हरदो नेकनामा में वन विभाग के कर्मचारियों ने रेंज अफसर दलजीत कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान के तहत पौधे रोपे! इस अवसर पर विभिन्न वनस्पतियों के पौधे जैसे हरड़ बहेड़ा आंवला पीपल नीम सोनापाठा के पौधे रोपे गए! दलजीत कुमार ने पौधारोपण करते हुए बताया कि सृष्टि में एकमात्र ग्रह धरती पर ही जीवन है ,मानव सभ्यता का अस्तित्व है!

Advertisements

उन्होंने कहा इसका एक ही कारण है कि इस धरती पर पेड़ पौधे हैं, प्राणवायु आक्सीजन है जिससे सभी प्राणी जीवित है! उन्होंने कहा पेड़ पौधे ही पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देते हैं! उन्होंने कहा हमें यदि पर्यावरण बचाना है तो पौधारोपण करना ही पड़ेगा! उन्होंने कहा ये पौधे हमें निशुल्क आक्सीजन,फल, फूल, पत्ते, औषधि, इमारती लकड़ी, छाया प्रदान करते हैं! उन्होंने कहा इस मानसून सीजन में लगातार पौधे रोपे जाएंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here