यूनाइटेड होशियारपुर लीग क्रिकेट टूर्नामैंट चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने किया अपने नाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ओल्ड फ्रैंडस क्रिकेट क्लब के प्रधान नरेश कौशल व उप प्रधान रोहित मेहराल, चेयरमैन सतविंदर धालीवाल की अगुवाई में यूनाइटेड होशियारपुर लीग क्रिकेट टूर्नामैंट करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए ओल्ड फ्रैंडस क्रिकेट क्लब के प्रधान नरेश कौशल ने बताया कि इस टूर्नामैंट में मुनीश गुप्ता बिल्ला, जसविंदर सिंह धालीवाल, सतप्रीत सिंह, एडवोकेट सरबजीत सिंह सहोता विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबला चैलेंजर क्रिकेट क्लब होशियारपुर व चढ़दीकलां स्पोट्र्स क्लब हरियाना के बीच खेला गया। हरियाना की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

Advertisements

इस मौके पर हरियाना की टीम ने 20 ओवरों में 104 रन बनाए। जिसमें ओंकार सिंह ने 34 रन, सागर ने 28 रानो का योगदान डाला। चैलेंजर क्लब होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पुलकित शर्मा ने 3 विकेट लिए व राहुल ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछे करते हुए चैलेंजर क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 105 रन बनाए। जिसमें रणजीत नाबाद 24 रन बनाए, कप्तान मनीश दुग्गल ने 20, रुपिंदर संधू ने 21 रन व राहुल नाबाद ने 13 रनों  का योगदान दिया। हरियाना की तरफ से ओंकार ने 3 विकेट लिए। इस मौके पर बैस्ट बल्लेबाज जनक तंखी हरियाना, बैस्ट गेंदबाज नरेश कालू लोटस क्रिकेट क्लब, मैन ऑफ दी सीरिज जनक तंखी रहे।

इस मौके पर फाइनल मुकाबले में पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट कुलदीप धामी ने क्रिकेट कमेंट्री की अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर क्लब की तरफ से कुलदीप धामी को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दर्शन गर्ग, पवन कालिया, महिंदर पाल धीमान, दिलबाग सिंह राणा, रोहित महराल, महिंदर, दर्शन गर्ग, एच.के नक्कड़ा, दलीजत सिंह, दविंदर कौर, अर्जुन जोंटी, कुलदीप हैप्पी, करन चावला, अनिल कुमार चावला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here