यूपी को पूरी तरह से कार्निया ब्लाइंडनैस मुक्त बनाने हेतु रोटरी आई बैंक प्रयासरत: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल एवं डा. जमील बाली विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने बताया कि मई माह में 6 बच्चों एवं 1 बड़े व्यक्ति का आप्रेशन तथा जून माह में 8 बच्चों एवं 2 बड़े व्यक्तियों के आप्रेशन करवाए। इसके अलावा मरणोपरांत दो लोगों की आंखें दान ली गईं, जिससे 4 लोगों को रोशनी प्रदान की गई है। आज वे लोग भी सामान्य लोगों की तरह इस सुंदर संसार को देखने के काबिल बन सके हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि अब तक जितने लोगों एवं बच्चों को आंखें डाली गई हैं, उनके चेहरे की खुशी तथा उनके दिल से निकलने वाले आशीर्वाद के चलते ही संस्था इस कार्य को आगे बढ़ाने में सफल हो पा रही है।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नेत्रदान मुहिम को जनआंदलन बनाने हेतु वहां के लायसं क्लबों व अन्य संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है ताकि यूपी को भी पूरी तरह से कार्निया ब्लाइंडनैस मुक्त बनाया जा सके। क्योंकि, यूपी से इस बीमारी से पीडि़तों के काफी केस आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी इस नेक कार्य में काफी दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इस दौरान चेयरमैन जेबी बहल ने सदस्यों से आह्वान किया कि वह खुद भी एक या दो आप्रेशन करवाने का खर्च उठाने हेतु आगे आएं ताकि आप्रेशन करवाने का क्रम न रुके। क्योंकि, कुछेक सदस्य पहले ही यथा शक्ति आप्रेशन का खर्च उठा चुके हैं। इसलिए अन्यों सदस्यों के साथ-साथ शहर के और भी दानी सज्जनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी तक काफी बच्चों के आप्रेशन करवाए जाने शेष हैं तथा अगर आप आप्रेशन का खर्च उठाते हैं तो वह भी जल्द ही संसार को देखने के काबिल बन सकेंगे। इस अवसर पर डा. जमील बाली ने भी नेत्रदान मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। बैठक में कुलदीप राय गुप्ता, प्रिं. डीके श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here