भरवाई रोड गड्ढे भरने का नगर निगम ने शुरू किया काम, केरी एवं टायलें लगने से मिलेगी राहत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले काफी दिनों से भरवाई रोड की खस्ता हालत से आस-पास के लोग व राहगीर काफी परेशान थे और कई लोग इससे चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों द्वारा सडक़ की खस्ता हालत को लेकर प्रदर्शन भी किया गया। लोगों की समस्या को देखते हुए नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार द्वारा कहा गया था कि जहां तक नगर निगम की हद है वहां तक उनके द्वारा पैच वर्क करवा दिया जाएगा। लेकिन पीडब्लयू सैंटर वर्कस द्वारा इसको हैडओवर न करने पर निगम भी काम करने में असमर्थन था। आज पीडब्लयू सैंटर वर्कस वालों की तरफ से कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा व जिलाधीश-कम- नगर निगम कमिशनर संदीप हंस के निर्देशों पर केरी एवं टायलें लगाने का कार्य शुरू हो गया है।

Advertisements

जिसके कि लोगों को बड़े-बड़े गड्ढों से राहत मिल सकेगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा एवं जिलाधीश-कम-कमिशन नगर निगम संदीप हंस ने निर्देशों पर आज गड्डे भरने का काम शुरू कर दिया गया है जोकि एक आधे दिन में पूरा हो जाएगा जिससे कि आस-पास के लोगों व राहगीरों को बड़े राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here